तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम अंबाला में शुरू

0
353

आज समाज डिजिटल, Ambala News : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रेणी में आगामी जून को मनाए जाने वाले आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम अंबाला और ब्लाक स्तर पर आरंभ हो गई है। तीन दिवसीय योग ट्रेनिंग प्रोटोकॉल प्रोग्राम 9 जून से 11 जून तक चलेगा।

ये भी पढ़ें :  आरपीएस में हुआ मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन

योग में जनसाधारण भी ले रहे भाग

तीन दिवसीय कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों, सरपंच एनसीसी, कैडेट्स और इच्छुक जनसाधारण भाग ले रहे हैं। आयुष विभाग विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें आयुष विभाग से प्रशिक्षित योग टीचर्स, सरकारी पीटीआई, डीपीआई, पतंजलि समिति और खेल विभाग से योग प्रोटोकॉल की ट्रेनिंग दे रहे हैं।

13 से 15 जून तक होगी ट्रेनिंग

जिला स्तर की योगा प्रोटोकोल ट्रेनिंग 13 जून से 15 जून तक दी जाएगी ब्लॉक स्तर पर यह ट्रेनिंग अंबाला कैंट ,साहा, बराड़ा, नारायणगढ़ और शहजादपुर में चल रही है। तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रोग्राम के तहत जिला स्तर पर सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ-साथ पतंजलि समिति के सदस्य और जनसाधारण भी भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें : खाटू धाम में सबसे पहले चढऩे वाला सूरजगढ़ का निशान आज पहुंचेगा कैथल