रोहतक : तीन दिवसीय सातवां रिवाईज बेसिक कोर्स शुरू

0
362

संजीव कुमार, रोहतक :
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के मेडिकल एजुकेशन सभागार मे मंगलवार से तीन दिवसीय सातवां रिवाईज बेसिक कोर्स शुरू हो गया है। कोर्स का शुभारंभ पीजीआईएमएस के निदेशक डा. रोहताश कंवर यादव व डीन डा. सरिता मगगू ने किया। मंच का संचालन बेहोंशी एवं र्क्रिटिकल केयर विभाग के प्रोफैसर डा. प्रशांत कुमार ने किया। इस अवसर पर चिकित्सकों को संबोधित करते हुए डा. रोहताश यादव ने कहा कि पीजीआईएमएस अपने संस्थान के चिकित्सकों को नए कोर्स से हमेशा अपडेट रखता है और इस कोर्स के लिए वें इंचार्ज डा. सुजाता सेठी व उनकी टीम को बधाई देते हैं, जो समय-समय पर इस प्रकार के कोर्सों का आयोजन करवाती रहती हैं। डा. यादव ने कहा कि हमें भी अधिक से अधिक उत्साह के साथ इस प्रकार के कोर्स में हिस्सा लेना चाहिए ताकि हम नवीनतम जानकारी प्राप्त करके उससे अपने विद्यार्थियों को लांभान्वित कर सकें।