आज समाज डिजिटल, अमृतसर:
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव के थीम पर विभिन्न स्थानों पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंत्रालय के तहत क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो की अमृतसर इकाई द्वारा तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी अमृतसर के टाउन हॉल में लगाई गई । इस प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं और ऐतिहासिक स्थानों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। अृमतसर के डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने इसका शुभांरभ किया । इस अवसर पर एसडीएम अर्शदीप सिंह भी मौजूद रहे । अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि देश की आजादी में पंजाबियों का बहुमूल्य योगदान है, जिसे कभी बुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि नई पीढ़ी को अपनी विरासत व कुर्बानियों के बारे में बताना बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा कि इसमें समय-समय पर करवाए जाने वाले ऐसे कार्यक्रमों की अहम भूमिका होती है। एसडीएम अर्शदीप सिंह ने भी चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए इसे एक अच्छा प्रयास बताया । इस अवसर पर बच्चों के लेख और भाषण प्रतियोगिताएं भी करवाई गई, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंत्रालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए बच्चों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किये जाने चाहियें ताकि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ कर रखा जा सके।