आईबी पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन

0
183
Three Day Painting Workshop Organized In IB PG College
Three Day Painting Workshop Organized In IB PG College
Aaj Samaj (आज समाज),Three Day Painting Workshop Organized In IB PG College, पानीपत : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय गृह विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे फैब्रिक पेंटिंग, कार्ड मेकिंग, स्टोन पेंटिंग, ज्वेलरी मेकिंग एवं अल्पना सिखाये गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने किया और छात्राओं से कहा कि आर्ट और क्राफ्ट ऐसे विषय है जिसके जरिए हम अपनी छिपी हुई प्रतिभा का पता चलता है। उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं दैनिक जीवन में उनके महत्व को भी बताया। कार्यशाला में पीडीलाइट कंपनी से मुख्य प्रशिक्षिका अलका जैन ने छात्राओं को आश्वस्त  किया कि जब भी ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए उनकी जरूरत होगी वह उनकी हर संभव मदद करेगी। उपप्रार्चाया डॉ रंजना ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का उद्देश्य उमंग और उत्साह के साथ अपनी छिपी हुई प्रतिभा को उकेरना है। गृह विज्ञान प्राध्यापिका प्रो. अंशिका का इस कार्यशाला की सफलता में विशेष योगदान रहा।  इस मौके पर डॉ. शशि प्रभा, डॉ. रंजना, प्रो. नीलम, सुनीता ढांडा  व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook