Three day Nirankari Samagam का आयोजन 28 से 30 अक्टूबर को भोड़वाल माजरी में : उपायुक्त

0
187
Three day Nirankari Samagam
निरंकारी समागम की तैयारी को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया

Aaj Samaj (आज समाज),Three day Nirankari Samagam,पानीपत : जिला के गांव भोड़वाल माजरी में आयोजित 76 वें निरंकारी संत समागम समारोह को लेकर जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों और संत निरंकारी संस्था के कोऑर्डिनेटर की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने की और सभी विभागों के अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई। यह समागम आगामी 28, 29 व 30 अक्टूबर को गांव भोड़वाल माजरी में आयोजित किया जाएगा। बैठक में संत निरंकारी समागम के वालंटियर ने भी अनेक सुझाव दिए।  उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि समागम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। बैठक में निगम आयुक्त राहुल नरवाल, एएसपी मयंक मिश्रा, जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, समालखा के एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम मनदीप कुमार, सीटीएम राजेश सोनी, डीएसपी सुरेश सैनी पुलिस विभाग के अधिकारियों के अलावा जिला के सभी विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook