अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने किया समारोह स्थल का दौरा
Rakhigarhi Festival (आज समाज) हिसार: हरियाणा सरकार द्वारा देशभर में प्रसिद्ध स्थल राखीगढ़ी में तीन दिवसीय मनाने का निर्णय लिया है। सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है। यह महोत्सव 20 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा। तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव की तैयारियों का जायजा गत दिवस हिसार एडीसी ने खुद आकर लिया।
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा और हांसी पुलिस अधीक्षक हमेंद्र मीणा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर समारोह स्थल दौरा कर महोत्वस की तैयारियों को लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए। हांसी पुलिस अधीक्षक हमेंद्र मीणा ने बताया कि महोत्सव में सुरक्षा को लेकर व्यापक कड़े प्रबंध किए जाएंगे।
8 हजार साल पुरानी साइट है राखीगढ़
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि राखी गढ़ी महोत्सव को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर उन्हें निर्देश दे दिए गए हैं कि 19 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार के खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियां तथा सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा। सभी विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टालें भी लगाई जाएगी। बता दें कि राखीगढ़ 8 हजार साल पुरानी साइट है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 20 साल की सर्विस वाले कर्मचारी होंगे पक्के