Three day fair at Mastnath Math मस्तनाथ मठ मे तीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ

0
525
Three day fair at Mastnath Math

Three day fair at Mastnath Math

संजीव कौशिक, रोहतक
रोहतक के अस्थल बोहर स्थित परम सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ मठ में नागा साधुओं की अगुवाई में रैबारी समाज ने बाबा मस्तनाथ की पूजा अर्चना की। इसी के साथ तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। समाधि स्थल पर माथा टेकने के बाद बाबा मस्तनाथ का दरबार आम लोगों के लिए खोल दिया गया।

पूरे भारत से और कुछ विशेष भगतजन तो भारत से बाहर से भी नाथ पंथ के इस सिद्ध तपस्वी स्थल पर आय़े है जिस से पुरा माहौल भक्तिमय बन गया है इससे पूर्व शरीर पर भस्म रमाए नागा साधु नाचते गाते बाबा के समाधि स्थल पहुंचे। मठ के महंत बालकनाथ जी योगी गुरु गोरखनाथ की आरती करने पहुंचे। मठ में दिनभर नाथ संप्रदाय से जुड़े साधु, संत व पीरों का आगमन जारी रहा।

Three day fair at Mastnath Math

मठ का संपूर्ण परिसर शाम से ही पूरी तरह दूधिया रोशनी में सराबोर दिखा। यहां शुरू हुए मेले के चलते बड़े- बड़े झूले खिलौने सिंगार व खाने-पीने के सामान के स्टाल सजे हुए नजर आए। शाम तक मेले में आने वालो श्रद्धालुओं का सिलसिला जारी रहा।

Three day fair at Mastnath Math

Read Also : Apply for BSNL Apprentice Posts by 23 March बीएसएनएल अपरेंटिस पदों के लिए 23 मार्च तक करें आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook