Aaj Samaj (आज समाज),Piet College,पानीपत :  पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पाइट) में विश्‍वव्‍यापी मानवीय मूल्यों पर तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) की ओर से स्वीकृत इस एफडीपी का उद्देश्य शिक्षा में शिक्षा में नैतिक और मानवीय मूल्यों के महत्व को बढ़ावा देना रहा। एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटी विभाग की अध्यक्ष डॉ. विनय खत्री ने कहा कि बच्‍चों का समग्र विकास तभी होगा, जब वे मानवीय मूल्यों को समझेंगे। यह कार्य शिक्षक ही करवा सकते हैं। समाज जितनी भी तरक्की कर ले, लेकिन बच्चे अगर नैतिक रूप से सुदृढ़ नहीं हैं तो उस तरक्की और शिक्षा का कोई महत्व नहीं रह जाता। इस कार्यक्रम में 101 शिक्षकों ने भाग लिया। एआइसीटीई द्वारा नियुक्त वक्‍ताओं प्रो.पीयूष शर्मा व प्रो. बीके शर्मा विश्वव्यापी मानवीय मूल्यों पर ज्ञान साझा किया। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीमा चावला ने ऑब्जर्वर की भूमिका निभाई। चेयरमैन हरिओम तायल व सचिव सुरेश तायल ने भी विचार व्यक्त किए। तमन्ना सेठी समन्वयक रहीं।

 

यह भी पढ़ें  : Shattila Ekadashi Vrat Katha : षटतिला एकादशी, जानिए व्रत कथा और महत्व

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook