तीन दिवसीय डिविजनल स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता संपन्न

0
326
Three-day divisional level children's festival competition concluded
Three-day divisional level children's festival competition concluded

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के दिशा निर्देशानुसार बाल भवन में चल रही तीन दिवसीय डिविजनल स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज राष्ट्रीय समुह गान द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मण्डलीय बाल कल्याण अधिकारी कुसविन्द्र यादव व नैतिक मूल्यों की शिक्षा के राज्य नोडल अधिकारी विपिन शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बाल भवन रेवाड़ी से सहायक कार्यक्रम अधिकारी अनिल मोरवाल उपस्थित थे।

ई-मेल के माध्यम से जिले के स्कूलों में दी जाएगी जानकारी

Three-day divisional level children's festival competition concluded
Three-day divisional level children’s festival competition concluded

सहायक कार्यक्रम अधिकारी बाल भवन नारनौल विवेक कुमार ने बताया कि आज की डिविजनल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें तथा अन्य जिला स्तर की प्रतियोगिताएं पोस्टर मेंकिंग, स्केचिंग आन द स्पोट, कार्ड मेकिंग, दीया/कैंडल डैकोरेशन, रंगोली, क्ले मोडलिंग, थाली पुजन/कलश डैकोरेशन, डिक्लेमेशन काॅन्टेस्ट, फन गेम्स, फैन्सी ड्रैस, बैस्ट ड्रामेबाज के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें जिनके आयोजन की तिथि, समय व स्थान की जानकारी 30 अक्टूबर को ई-मेल के माध्यम से जिले के स्कूलों में भेज दी जाएगी। सभी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बालदिवस समारोह 14 नवम्बर को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

18 स्कूलों की टीम के 300 छात्र/छात्राओं ने लिया भाग

Three-day divisional level children's festival competition concluded
Three-day divisional level children’s festival competition concluded

आज की राष्ट्रीय समुह गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ) प्रतियोगिता के तहत महेंद्रगढ़, गुरूग्राम व रेवाड़ी जिले के 18 स्कूलों की टीम के 300 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। आज की राष्ट्रीय समुह गान प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यो की संस्कृति से ओतप्रोत फोक सोंग व अन्य जनरल/राष्ट्रीय सोंग प्रस्तुत करके उपस्थित दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया तथा समारोह में उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

आज की प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका डॉ. कुसुम लत्ता प्रवक्ता संगीत राजकीय आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंढाणा, डॉ. मन्दीप यादव प्रवक्ता स्वर संगीत राजकीय कन्या महाविद्यालय (कॉलेज) नारनौल, डॉ. बलवान सिंह वोकल डिपार्टमेण्ट राजकीय कन्या महाविद्यालय (कॉलेज) नारनौल, डॉ. हरमीत कौर प्रवक्ता संगीत राजकीय कन्या महाविद्याालय (कॉलेज), नारनौल, डॉ. मनीषा सैनी, प्रवक्ता स्वर संगीत राजकीय कन्या महाविद्याालय (कॉलेज) नारनौल व डॉ. वन्दना शर्मा प्रवक्ता संगीत राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ ने निभाई। प्रतियोगिता में मंच संचालन रोहताश सिंह रंगा परियोजना निदेशक नशा मुक्ति एवं पूनर्वास केन्द्र ने किया

इस मौके पर बच्चें व अध्यापकगण उपस्थित रहे

Three-day divisional level children's festival competition concluded
Three-day divisional level children’s festival competition concluded

इस मौके पर बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य रतन लाल व रामबिलास सैनी, लेखाकार मनीष कुमार, मनोज कुमार मैनेजर ई-लाईब्रेरी तथा समस्त बाल भवन व नशा मुक्ति केन्द्र का स्टॉफ तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चें व अध्यापकगण उपस्थित रहे।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

राष्ट्रीय समुह गान (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल धारूहेड़ा की समुह गान की टीम ने प्रथम तथा आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की समुह गान की टीम ने द्वितीय स्थान तथा राष्ट्रीय समुह गान (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की समुह गान की टीम ने प्रथम तथा आरपीएस स्कूल धारूहेड़ा की समुह गान की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा इसी कड़ी में राष्ट्रीय समुह गान (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल धारूहेड़ा की समुह गान की टीम ने प्रथम स्थान व यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल की समुह गान की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें :नशा परिवार का भविष्य बर्बाद : डॉ. हरप्रीत सिंह

ये भी पढ़ें :रक्त दान का एक अनूठा आयोजन जिसमें सभी रक्त दाता केवल महिलाएँ व लड़कियाँ थी

ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारियों ने जिला पुलिस प्रशासन पर वाहन चोरी का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook