रोहतक: तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू

0
719

संजीव कुमार, रोहतक:
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए), रोहतक के तत्वावधान में 29वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन आज जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने किया।
यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 113 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे, जिसमें अंडर-17 (बॉयज) सिंगल्स में 23, अंडर-17 (बॉयज) डबल्स में 16, जिसमें अंडर-19 (बॉयज) सिंगल्स में 22, अंडर-19 (बॉयज) डबल्स में 12, मैन्स सिंगल्स में 21 तथा मैन्स डबल्स में 20 खिलाडियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
लाढ़ौत रोड स्थित नवयुग बैडमिंटन एकेडमी में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन आज अंडर-17 (बॉयज) के मुकाबले करवाए गए जिसके परिणाम इस प्रकार रहे। अंडर-17 (बॉयज) सिंगल्स में सनी नेहरा ने 21-11, 21-10 से अनमोल भूटानी को हरा कर फाइनल में जगह बनाई, जबकि इसी श्रेणी में अंकित मलिक ने वंश सिंधु को 21-19, 18-21, 22-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-17 (बॉयज) डबल्स में हर्श आनंद व सरवर देशवाल ने वंश सिंधु व रिदम की जोड़ी को 21-10, 21-05 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही मोहित दुहन व सनी नेहरा की जोड़ी ने प्रथम चावला व हर्षित धनखड़ को 21-13, 21-17 से हरा कर फाइनल में स्थान बनाया।


29वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजेंदर मालिक, सचिव उमेद शर्मा, टूनार्मेंट कोआॅर्डिनेटर रितेश दलाल, भारत भूषण अरोड़ा, हरिओम चंदेल, गिरीश सैनी, जिला बैडमिंटन कोच प्रवेश के अलावा नवयुग बैडमिंटन एकेडमी के संचालक सुरेश देसवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।