Three Day Cleaning Campaign Started

इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:
Three Day Cleaning Campaign Started : संत शिरोमणि रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर प्रदेशभर में तीन दिवसीय महासफाई अभियान शुरू किया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ. पवन सैनी ने महासफाई अभियान का शुभारंभ किया। इसके अलावा लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।

पंचायत अधिकारियों, बीजेपी कार्यकतार्ओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया

महासफाई अभियान में लाडवा के पंचायत अधिकारियों, बीजेपी कार्यकतार्ओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। महासफाई अभियान के अवसर पर हल्का लाडवा के गांव बडोन्दी में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने कहां की महात्मा गांधी की प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए सफाई अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवाह्न पर आज प्रदेश भर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर महा सफाई अभियान की शुरूआत की गई है और इसी कड़ी में आज हल्का लाडवा के ब्लॉक बाबैन के गांव बडोन्दी से भी महा सफाई अभियान की शुरूआत की गई है।

Three Day Cleaning Campaign Started

इस महा सफाई अभियान को आमजन के सहयोग से ही सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सफाई अभियान में सभी एकजुट होकर प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने कहा कि अपने घर के साथ साथ अपने आसपास के सभी क्षेत्रों में सफाई जरूरी है। सफाई से स्वास्थ्य ठीक होगा जिससे बीमारियों के पैदा होने का खतरा कम होगा और दवाइयों पर खर्च होने वाले धन की भी बचत होगी।

 

Three Day Cleaning Campaign Started

Also Read : आईएसओ ने जनसरोकार दिवस के रूप में मनाया तीसरा स्थापना दिवस : ISO Celebrates Third Foundation Day

Also Read : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने किया पांच मेंबरी कमेटी का गठन : Formation Of Membership Committee