Aaj Samaj (आज समाज),Three-Day Byahula Maha Mahotsav,पानीपत :श्री राधा रमन मंदिर विराटनगर में सोमवार सुबह हवन पूजन के साथ तीन दिवसीय ब्याहुला महा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। हवन यज्ञ में सभी यजमान कमल दुआ, दीपक छाबड़ा, रमन मल्होत्रा, अनन्या कपूर, रमन बटला, दिनेश जैन सभी सपरिवार शामिल हुए। मंदिर के प्रधान विपिन चुघ ने बताया कि शाम को ठाकुर का संकीर्तन प्रिंस छाबड़ा लुधियाना द्वारा किया गया, जिसमें श्रीराधा माधव जी के विवाह का सभी को भाव भरा निमंत्रण दिया गया। उनके द्वारा सुन्दर सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी गई। “मैं बांके की बांकी बन गई” “तेरे नैना दे प्यालयां तो जरा पिती है” सभी भजनों ने संगत को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी भीम सचदेवा, मुकेश टुटेजा, साहिल अरोड़ा उपस्थिति रहे। अतिथिओं का समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। मंच संचालन साहिल सांवरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के सभी सदस्यों जुगल कंसल, राजीव कंसल, हरीश कोचर, विक्की अरोड़ा, राहुल मनचंदा, निर्मला दिलौरी, जयसिंह का पूर्ण सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें : Shattila Ekadashi Vrat Katha : षटतिला एकादशी, जानिए व्रत कथा और महत्व
यह भी पढ़ें : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा