Three-day Byahula Maha-Festival : त्रिदिवसीय ब्याहुला महा-महोत्सव के अंतिम दिन श्री राधा माधव के विवाह की हल्दी और तेल की रस्में निभाई

0
360
Three-day Byahula Maha-Festival
Aaj Samaj (आज समाज),Three-day Byahula Maha-Festival, पानीपत : श्री राधा रमन मंदिर विराटनगर के त्रिदिवसीय ब्याहुला महा-महोत्सव के अंतिम दिवस पर सुबह श्री राधा माधव के विवाह की हल्दी की रस्म, यमुना पूजन, अभिषेक और तेल की रस्में निभाई गई। मंदिर के प्रधान विपिन चुघ ने बताया कि शाम को मंदिर से ठाकुर जी की बारात बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई, जो कि विराटनगर और शांति नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई विवाह स्थल पर पहुंची रास्तों में जगह-जगह बारात का स्वागत फुल बरसाकर किया गया। सभी संगत ने नाच गाकर ठाकुर जी की बारात का आनंद लिया। शाम को श्री राधामाधव का विवाह पूर्ण रीति-रिवाजों के साथ भजन गायक वरुण तोमर द्वारा मंगलगान के साथ सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुरेन्द्र रेवड़ी, संजय अग्रवाल, महेन्द्र मुंजाल, इंद्रजीत कथूरिया, सुरेश गुप्ता ने पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समिति के सदस्यों द्वारा इन सभी का स्वागत किया गया। मंच संचालन साहिल सांवरिया दीपक सांवरिया द्वारा किया गया। पूजा की रीत पंडित मदन व्यास द्वारा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के अशोक चोपड़ा, पाला राम गर्ग, मोहनलाल वधवा, गुलशन बरेजा, मोहित अरोड़ा, शिवम चुघ, करण टंडन और सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

Connect With Us: Twitter Facebook