श्रीकृष्णा स्कूल में तीन दिनी खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

0
314
Three day block level sports competition
Three day block level sports competition

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्रीकृष्ण स्कूल महेंद्रगढ़ में तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसमें मुख्य अतिथि एईओ रमेशचंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने की। स्कूल खेल प्रबंधक सोमदत्त शर्मा ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में वीरवार को तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसमें खंड स्तरीय स्कूल की टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि पहले दिन वीरवार को अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग के लड़कियों ने खेल प्रतिर्स्पधा में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

ये रहे खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम

Three day block level sports competition
Three day block level sports competition

खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन लड़कियों की खेल प्रतिस्पर्धा में अंडर-14 आयुवर्ग खो-खो में यदुवंशी स्कूल महेंद्रगढ प्रथम व सरस्वती स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयुवर्ग में खो-खो प्रतियोगिता में सरस्वती स्कूल माजरा प्रथम व यदुवंशी स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-19 आयुवर्ग में खो-खो खेल प्रतियोगिता में सरस्वती स्कूल माजरा प्रथम और यदुवंशी स्कूल महेंद्रगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल खेल प्रतिर्स्पधा में अंडर-19 आयुवर्ग लड़कियों में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ प्रथम और मांउटेश्री स्कूल सतनाली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयुवर्ग में श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ प्रथम व राजकीय स्कूल राजावास ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

अंडर-14 में ये रहे परिणाम

अंडर-14 आयुवर्ग में माउंटेश्वरी स्कूल सतनाली प्रथम व राजावास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हैंडबाल खेल प्रतिर्स्पधा में अंडर-14 आयुवर्ग में श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ प्रथम व यदुवंशी स्कूल महेंद्रगढ़ द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-17 आयुवर्ग में यदुवंशी महेंद्रगढ प्रथम व श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-19 आयुवर्ग में यदुवंशी महेंद्रगढ़ प्रथम व श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ ने दूसरे स्थान पर रही। योग में अंडर-14 आयुवर्ग में अंजल पुत्री पूर्ण सिंह जीएसएसएस मांडोला प्रथम, आरती पुत्री भूप सिंह ने दूसरा जीएसएसएस माधोगढ़, तीसरे स्थान पर रिषिका पुत्री सुरेंद्र कुमार जीएसएसएस आकोदा, चौथे स्थान पर रितिका पुत्री प्रदीप मांडोला, पांचवे स्थाल पर तमन्ना आरपीएस स्कूल, छठी खुशी आरपीएस स्कूल व तनु आरपीएस स्कूल ने सातवां स्थान प्राप्त किया।

अंडर 17 के परिणाम

अंडर-17 आयुवर्ग में पूनम प्रथम जीएसएसएस मांडोला, शिवानी ने दूसरा जीएसएसएस मांडोला, ज्योति ने तीसरा स्थान माधोगढ़, दीपिका चौथे स्थान पर जीएसएसएस मांडोला, पांचवें स्थान रिंकू जीएसएसएस मांडोला, छठा स्थान श्योकिला जीएमएसएसएसएस महेंद्रगढ व प्रियंका जीएसएसएस ने सातवां स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एईओ रमेश चंद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारी संस्कृति की पहचान ही नहीं अपितु मानव जीवन का आधार है। ऐसे खेलों के आयोजनों से खिलाड़ियों में प्रबल आत्मविश्वास की भावना विकसित होती है। जो खिलाड़ी को नए आयाम तक पहुंचाती है। खेलों में अनुशासन व लक्ष्य को हमेशा ध्यान में रखते हुए खेलना चाहिए।

 पढ़ें : पंजाब में गणपति उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

ये भी पढ़ें : कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम