RPS Vidyalaya Mahendragarh : आरपीएस में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव संपन्न

0
71
आरपीएस में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं ।
आरपीएस में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं ।
  • अनेकता में एकता थीम को लेकर बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से दिया एकता का संदेश
  •  भारत विविधताओं वाला देश, यहां अनेक धर्म व जातियों के लोग मिलजुल कर देते हैं एकता का संदेश: डॉ. पवित्रा राव

Aaj Samaj (आज समाज),RPS Vidyalaya Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : आरपीएस विद्यालय के प्राथमिक विभाग में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। उत्सव का समापन अनेकता में एकता थीम पर आधारित रहा। समापन समारोह का शुभारंभ संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने की। इस मौके पर संस्था के सीईओ इंजी. मनीष राव ने बच्चों को वार्षिक उत्सव पर बधाई देते हुए उन्हें लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया तथा उपस्थित अभिभावकों को भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संस्था का सहयोग करने का आह्वान किया।

आरपीएस में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं ।
आरपीएस में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं ।

इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि भारत विविधताओं वाला देश है यहां अनेक धर्म व जातियों के लोग परस्पर मिलजुल कर रहते हैं । भारतीय संस्कृति सभी को एकता के सूत्र में पिरोए रखती है। उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को देश की सेवा व सुरक्षा को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों व अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन किया तथा बच्चों की प्रतिभाओं को खूब सराहा। उन्होंने कहा कि आज आरपीएस अभिभावकों के विश्वास के अनुरूप बच्चों को उनके लक्ष्य के मार्ग पर आगे बढ़ाने का कार्य सफलता पूर्वक कर रहा है।

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया अनेकता में एकता का संदेश

वार्षिक उत्सव के समापन समारोह के दौरान विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया। उन्होंने विभिन्न भाषाओं में देश की संस्कृति को प्रकट करते हुए कार्यक्रम के दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें हरियाणवी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, बिहू नृत्य, मराठी नृत्य, गुजराती नृत्य, डांडिया नृत्य सहित अन्य शानदार प्रस्तुतियां दी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर दर्शक बहुत ही प्रफुल्लित रहे। प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की सफलता पर सभी स्टाफ सदस्यों व संगीत विभाग के कार्यों को सराहा।

यह भी पढ़ें : Wheat Crop Procurement : एक अप्रैल से शुरु होगी गेहूं की खरीद, 42 दिन तक चलेगा खरीद का सीजन

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त