नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से सरकार वहां हालात को नियंत्रित रखने का काम कर रही है। प्रतिबंधों को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है। हालांकि अभी सरकार ने प्रतिबंधों में पूरी ढील नहीं दी है लेकिन हवाई कंपनियों ने एक बड़ा फैसला लिया है। हवाई यात्रा कर श्रीनगर जाने वालों के लिए यह जरूरी सूचना है कि विमान कंपनियों ने 23 अगस्त तक श्रीनगर से आने-जाने वाली उड़ानों को कैंसिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए कंपनियों ने यह फैसला लिया है। इन हालातों में हवाई कंपनिंया बुक किए हुए टिकटों के पैसे लौटा रहीं हैं या फिर यात्री आगे की तारीख में अपनी बुकिंग करा सकते हैं। गौरतलब है कि सोमवार से केंद्र सरकार घाटी में स्कूल कॉलेज खोलने जा रही है। लेकिन एयरलाइन कंपनियों ने किन कारणों के चलते यह फैसला लिया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हवाई कंपनियां स्पाइसजेट, इंडिगो और विस्तारा तीनों ने अपनी फ्लाइट 23 अगस्त तक रद कर दी है। उन्होंने अपने ग्राहकों को कहा है कि दोबारा टिकट बुक कराने पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा। स्पाइसजेट ने कहा है कि यात्री पैसेंजर्स इस मामले में किसी भी तरह की मदद हमारे नंबर +91 9871803333 और +91 9654003333 पर कॉल करके ले सकते हैं।