- परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर की तलाश शुरू
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ के मंडी अटेली विधानसभा के गांव भोजावास स्कूल में पढ़ने वाले 3 दोस्त एक साथ लापता हो गए। गायब होने से पहले छात्रों ने घर में चिट्ठी भी छोड़ी है। जिसमें लिखा है कि उनको ढूंढने की कोशिश मत करना। वहीं 3 बच्चों के एक साथ लापता होने से परिजनों को भी किसी अनहोनी की चिंता सताने लगी है। इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बच्चों की तलाश में स्कूल पहुंचे परिजन
भोजावास गांव का दीपांशु, मोडी गांव का रोहित और गोमली गांव का सुधीर भोजावास के राजकीय विद्यालय में 12वीं क्लास नॉन मेडिकल के विद्यार्थी हैं। तीनों विद्यार्थी बुधवार सुबह स्कूल गए थे, लेकिन शाम तक वे घर नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों को उनकी चिंता हुई। इस पर परिजन बच्चों को ढूंढते हुए स्कूल में पहुंच गए। स्कूल में उन्हें कोई सही जवाब नहीं मिला। इस पर परिजनों की चिंता ज्यादा बढ़ गई।
लेटर में छात्रों ने लिखा ढूंढने की कोशिश मत करना
तीनों बच्चों के परिजन जब इकट्ठे हुए तो रोहित व दीपांशु के परिजनों ने बताया कि बच्चों ने एक लेटर घर पर कॉपी में छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि ढूंढने की कोशिश मत करना, कोई पूछे तो बता देना कि मामा के पढ़ने गया हुआ है। इसका पता जब सुधीर के परिजनों को चला तो उन्होंने भी अपने घर को तलाश किया। इस दौरान सुधीर के कमरें में उसके टैब पर परिजनों को उसके द्वारा लिखा गया लेटर भी मिला।
लेटर मिलने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता छात्रों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : पिछले 75 सालों के मुकाबले सबसे बेहतर बजट होगा साबित
ये भी पढ़ें :बच्चों को शाम की भूख मिटाने के लिए दें भाकरी पिज़्ज़ा, एकदम नई रेसिपी
ये भी पढ़ें :राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook