Three channels, including Arnab Goswami’s Republic TV, increase TRP-Mumbai Police: अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनलों ने पैसे देकर बढ़ाई टीआरपी-मुंबईपुलिस

0
318

नई दिल्ली। मुंबई पुलिस ने आज टीवी चैनलों टीआरपी फर्जी तरीकेसे बढ़ानेके रैकेट का फंडाफोड़ किया। शहर के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह नेबताया कि अर्नब गोस्वामी का चैनल रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनल पैसे देकर अपनी टीआरपी बढ़ा रहे थे। पुलिस नेआरोप लगाया कि यह चैनल पैसे देकर टीआरपी बढ़वा रहे थे। ये चैनल रेटिंग मीटर वाले घरों में 400 से 500 रुपये देकर टीआरपी हासिल कर रहे थे। इन आरोपो को रिपब्लिक भारत के अर्नब गोस्वामी ने झूठा बताया है। रिपब्लिक टीवी के अलावा मराठी चैनल्स बॉक्स सिनेमा और फक्त मराठी पर पैसा देकर टीआरपी हासिल करने का आरोप लगा है। इन दोनों चैनलों के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि रिपब्लिक टीवी के डायरेक्टरों और प्रमोटरों की जांच फिलहाल नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि रिपब्लिक चैनल के कुछ कर्मचारियों को समन भेजेंगे। टेलीविजन इंडस्ट्री की रेटिंग जारी करने वाली एजेंसी बीएआरसी के कॉन्ट्रैक्टर हंसा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की है। बता दें कि बीएआरसी सूचना प्रसारण मंत्रालय और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अधीन काम करती है। वहीं रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने इसके फौरन बाद इस कार्रवाई को सुशांत सिंह मौत केस समेत चैनल की तरफ से किए गए कुछ अन्य कवरेज को जोड़ा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को लेकर कवरेज की वजह से इस तरह का उन पर हमला किया जा रहा है। इसके साथ ही, अर्नब ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के खिलाफ आपराधिक मानहानि की धमकी दी है।