आज समाज डिजिटल, धर्मशाला:
Three Cars Collide On NH: पठानकोट-मंडी नेशनल हाई-वे पर मंगलवार को सुबह शाहपुर से कुछ दूर भाली के समीप तीन कारों की एक-दूसरे के साथ टक्कर हो गई, जिसमें तीनों कारों को नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह भाली के समीप तीन कारें पठानकोट की तरफ जा रही थीं और उनके आगे एक बस चल रही थी।
आगे चल रही थी बस Three Cars Collide On NH
सबसे आगे वाली कार के चालक सुनेश महाजन ने बताया कि मेरे से आगे बस चल रही थी। बस चालक ने सवारी को बस में चढ़ाने के लिए ब्रेक मारी, जिसके कारण मैंने भी ब्रेक मारकर कार की गति को धीमा किया, इसी प्रकार मेरे पीछे चल रही कार के चालक ने भी ब्रेक मारकर कार की गति को धीमा किया। 3 Cars Collide On NH
संतुलन खो बैठा कार चालक Three Cars Collide On NH
उसके पीछे चल रही कार का चालक संतुलन खो बैठा तथा अपने से आगे वाली कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण टक्कर लगने के बाद कार मेरी कार से टकरा गई। हालांकि तीनों ही कारों का नुकसान हुआ है। इसके बाद पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर जाम लग गया तथा पुलिस ने मौका पर आकर जाम को खुलवाया व यातायात को बहाल करवाया तथा आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। 3 Cars Collide On NH
Read Also : भारत में यहां है 10 सबसे विशालकाय बजरंगबली की प्रतिमाएं
Connect With Us: Twitter Facebook