नई दिल्ली। दुनिया को कोरोना वायरस नेहिला कर रख दिया है। कोरोना संक्रमण के कारण लगातार देश दुनिया में स्थतियां भयावह हो रहीं हैं। लेकिन पाकिस्तान की नापाक हरकतें कम होने का नाम नहीं लेती। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेठ लगातार हो रही हैऔर सुरक्षाबलोंने कई आतंकियों का सफाया किया है लेकिन इस बीच भारतीय सेना के कई जवान भी शहीद हुए हैं। सोमवार को कुपवाड़ा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान शहीद हो गए हैं। अधिकारियों के अनुसार जिले में क्रालगुंद क्षेत्र के वंगाम-कजियाबाद में हमलावरों ने सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर गोलियां चलायीं। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई हैऔर सर्च आपरेशन चल रहा है। अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी वहां भेजे गये हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को उत्तरी कश्मीर में हंदवाड़ा क्षेत्र के एक गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और दो आतंकवादी भी मारे गए। शहीद सुरक्षाकर्मियों में सेना अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज और जम्मू कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी भी शामिल हैं।