नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Three Buses Started For Khatu Shyam Darshan : श्री श्याम परिवार सेवा समिति महेंद्रगढ़ द्वारा आज दिनांक 14 मार्च ग्यारस के दिन सोमवार को स्थानीय अंबेडकर चौक से 3 बसें खाटू श्याम यात्रा के लिए नि:शुल्क रवाना की गई।
खाटू श्याम यात्रा के लिए नि:शुल्क भिजवाई गई 3 बसें (Three Buses Started For Khatu Shyam Darshan)
इस यात्रा को नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश सैनी द्वारा बाबा की झंडी दिखाकर रवाना किया गया। (Latest Mahendragarh News) उपरोक्त जानकारी देते हुए मंडल के प्रधान प्रमोद कुमार निम्भेड़िया ने बताया कि उनके मंडल की तरफ से प्रत्येक ग्यारस के दिन खाटू श्याम के लिए नि:शुल्क बस यात्रा भक्तों की सेवा हेतु भिजवाई जाती है।|(Three Buses Started For Khatu Shyam Darshan) परंतु इस बार फाल्गुन मास में भक्तों की संख्या अधिक होने के कारण 3 बसें हमारी ओर से खाटू श्याम यात्रा के लिए नि:शुल्क भिजवाई गई है जो बाबा के दर्शन करने के पश्चात सुबह वापस महेंद्रगढ़ आ जाएंगी।
इस अवसर पर ये सभी रहे साथ (Three Buses Started For Khatu Shyam Darshan)
इस अवसर पर मंडल के प्रधान प्रमोद कुमार निम्भेड़िया, मोहित बंसल, हनी छाबड़ा, प्रवक्ता अमर सिंह सोनी, बिशनदयाल नांवा, राजेश निम्बी, डॉक्टर विष्णु सहित नगर के अनेक श्याम भगत उपस्थित रहे।
Connect With Us : TwitterFacebook