यह आतंकी मॉड्यूल अमेरिका-आधारित गैंगस्टर गोपी नवाशहरीया कर रहा था संचालित : डीजीपी
Jalandhar Crime News (आज समाज), जालंधर : अपराधियों के खिलाफ जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के समर्थक एक आतंकी मॉड्यूल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अमृतसर के नौशहरा कलां निवासी जगरूप सिंह, कपूरथला के गांव मिजार्पुर निवासी सुखजीत सिंह और तरनतारन के गांव फतेहाबाद निवासी नवप्रीत सिंह उर्फ नव के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से चार पिस्तौल बरामद किए हैं, जिनमें दो अत्याधुनिक पिस्तौल झ्र एक .30 बोर पीएक्स5 स्टॉर्म (बेरेटा) और 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल झ्र तथा दो देसी पिस्तौल .30 बोर और .32 बोर, चार मैगजीन और 22 कारतूस शामिल हैं।
पाकिस्तान से भी मिल रही थी आरोपियों को मदद
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह मॉड्यूल अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवाशहरीया द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है और उसकी मिलीभगत से काम कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गैंगस्टर गोपी नवाशहरीया अपने ग्रीस स्थित साथी लाडी बकापुरिया की मदद से युवाओं को राज्य में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित कर रहा था। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का पूरी तरह सफाया किया जा सके।
कार में अपने साथी का इंतजार कर रहे थे आरोपी
आॅपरेशन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए एआईजी सीआई जालंधर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस टीमों ने एक गुप्त अभियान चलाया और जालंधर के सूर्या एन्क्लेव में अंडरब्रिज के पास एक आॅल्टो कार में अपने साथी का इंतजार कर रहे जगरूप और सुखजीत को हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी जगरूप द्वारा आरोपी नवप्रीत की संलिप्तता का खुलासा करने के बाद पुलिस टीमों ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें : Delhi CM News : दिल्ली में लोगों को मिलेंगी सस्ती दवाएं : रेखा गुप्ता
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : 15 साल पुरानी गाड़ियों में डाला पेट्रोल तो होगी कार्रवाई