Haryana News: हरियाणा में बनेंगे तीन बड़े एक्सप्रेसवे

0
119
Haryana News: हरियाणा में बनेंगे तीन बड़े एक्सप्रेसवे
Haryana News: हरियाणा में बनेंगे तीन बड़े एक्सप्रेसवे

ढाई घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर कर होगा तय
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: केंद्र सरकार जनता के सफर को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कारण सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। अब इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने हरियाणा में तीन बड़े एक्सप्रेसवे बनाने का फैसला किया है। यह एक्सप्रेसवे महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत बनेंगे। एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद लोग दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच आसानी से सफर कर सकेंगे।

इसके अलावा प्रदेश के जिलों और कस्बों को मजबूत कनेक्टिविटी मिलेगी। एक्सप्रेसवे के जरिए लोग केवल ढाई घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर कर सकेंगे। इसके अलावा हिसार से रेवाड़ी और रोहतक से डबवाली के बीच भी एक्सप्रेसवे बनेगा।

दिल्ली के अक्षरधाम से अंबाला तक बनेंगा एक्सप्रेसवे

पहला एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर अंबाला तक जाएगा। इस हाईवे के बन जाने के बाद लोगों को ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस हाईवे के बनने से अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और पंचकूला जैसे जिलों को फायदा होगा। इसके अलावा पानीपत, करनाल और सोनीपत में ट्रैफिक की समस्या नहीं होगी। हाईवे से यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर मिलेगा। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से यूपी से आने वाले लोग भी दिल्ली में एंट्री करने की बजाए अक्षरधाम से होकर सीधे अंबाला के लिए निकल सकते हैं।

पानीपत-डबवाली एक्सप्रेसवे

दूसरा पानीपत से सिरसा के डबवाली तक बनने वाला हाईवे की लंबाई करीब 300 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेस वे 4 लेन का होगा और यह करीब 14 कस्बों को जोड़ेगा। इसमें डबवाली, कालावाली, रोडी, सरदूलगढ़, हांसपुर, रतिया, भूना, सनियाणा, उकलाना, लीतानी, उचाना, नगुरां, असंध और सफीदों जैसे कस्बे शामिल हैं। इस हाईवे से वाहनों का आवागमन आसान हो जाएगा। ल्

हिसार-रेवाड़ी एक्सप्रेसवे

तीसरा एक्सप्रेसवे हिसार से रेवाड़ी तक बनेगा। यह एक्सप्रेस वे गुरुग्राम, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़ और हिसार जैसे जिलों को कनेक्ट करेगा। इस हाईवे के बन जाने से अंबाला, चंडीगढ़ और पंजाब तक की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। प्रदेश के जिलों को बेहतर सड़क नेटवर्क मिलेगा, जिसकी सहायता से व्यापार में तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें : Waqf Bill: वक्फ जेपीसी की बैठक में हंगामा, विपक्ष के 10 सांसद एक दिन के लिए सस्पेंड