गगन बावा, गुरदासपुर:
पुलिस ने विभिन्न कार्रवाई में 35,250 एमएल अवैध शराब और 48 बोतलें शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ गुरदासपुर के एएसआई कश्मीर सिंह ने सहित पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान एक्साइज इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह  की सूचना पर रोपी वरिंदर सिंह निवासी मगरमूदियां के घर छापा मार उसे 36 बोतलें शराब ठेका मार्का पंजाब क्लब और 12 बोतलें ठेका मार्का पंजाब कैश के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ थाना दोरांगला में केस दर्ज किया गया। थाना बहरामपुर के एएसआई सरवन सिंह सहित पुलिस टीम ने गुप्त इतलाह पर आरोपी राकेश कुमार निवासी बहरामपुर के छापा मार उसे 6750 एमएल अवैध शराब के साथ अरेस्ट किया। थाना तिब्बड़ प्रगट सिंह सहित पुलिस पार्टी ने खास सूचना पर टी-प्वाइंट तिब्बड़ी से आरोपी केवल निवासी तिब्बड़ी को 28,500 अवैध शराब के साथ काबू किया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मामले दर्ज कर लिए गए हैं।