SBS Nagar Crime News : एसबीएस नगर में 10 क्विंटल चूरा पोस्त सहित तीन काबू

0
115
SBS Nagar Crime News : एसबीएस नगर में 10 क्विंटल चूरा पोस्त सहित तीन काबू
SBS Nagar Crime News : एसबीएस नगर में 10 क्विंटल चूरा पोस्त सहित तीन काबू

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हासिल की कामयाबी

SBS Nagar Crime News (आज समाज), एसबीएस नगर : प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसबीएस नगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब तीन नशा तस्कर 10 क्विंटल चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किए गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख महताब सिंह विर्क ने बताया कि सीआईए के इंचार्ज अवतार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर एसपी डॉ. मुकेश कुमार, डीएसपी जांच अमनदीप सिंह, डीएसपी नवांशहर राज कुमार के नेतृत्व में काम करते हुए गांव सालोह निवासी दविंदर कुमार उर्फ लाला की तरफ से राजस्थान से मंगवाई गई 10 क्विंटल चूरा पोस्त की खेप को बरामद करके तीन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में सोमवार से शुरू होंगी बिना एनओसी की रजिस्ट्रियां : मुंडिया

जिले में कई जगह सप्लाई किया जाना था नशा

इस संबंधी प्रेस वार्ता करते हुए डॉ. विर्क ने बताया कि नशा तस्करों ने चूरापोस्त की खेप को जिले के अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करना था। जिला पुलिस ने सूचना के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों के इस प्रयास को विफल करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि पुलिस पकड़े गए तस्करों से उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है ताकि अन्य नशा तस्करों तक पहुंचकर उनकी गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस ने नशा तस्करी के लिए प्रयोग किए जा रहे ट्रक को भी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जिला होशियारपुर के गांव बेहलपुर निवासी गुरमिंदर भाटिया उर्फ गिंदा, शिंगारा पुत्र जगत पाल तथा एसबीएस नगर के गांव स्लोह निवासी दविंदर कुमार पुत्र पवन कुमार उर्फ लाला के रूप में हुइ है।

ये भी पढ़ें : Moga Bus Accident : सड़क से कई फीट नीचे गिरी रोडवेज की बेकाबू बस

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब का युवक रेप केस में कनाडा में गिरफ्तार