बाइक चोरी के दो मामलों में तीन गिरफ्तार

0
328
Accused Akhil in police custody
Accused Akhil in police custody

कैथल (मनोज वर्मा) दुपहिया वाहन चोरी के मामलों पर एसपी लोकेंद्र सिंह के निदेर्शानुसार लगाम कसते हुए सीआईए-1 तथा राजौंद पुलिस द्वारा बाइक चोरी के 2 अलग-अलग मामलों में 3 काबू कर लिए गये। जिनके कब्जे से दो चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस की ओर से आरोपियों से गहन पूछताछ करते हुए आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 पुलिस के हैडकांस्टेबल अजीत सिंह की टीम दोपहर के समय खनौरी बाइपास कैथल पर हल्के वाहनों की चैकिंग कर रही थी। पुलिस द्वारा पाडला साइड से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे संदिग्ध रवि उर्फ कवि निवासी पाडला तथा अजय उर्फ गोलू निवासी कहसून जिला जींद को काबु कर लिया गया।

इनके कब्जे से बरामद बाइक जांच के दौरान भगत सिंह चौंक कैथल नजदीक कपड़ा मार्किट मे काम करने वाले मोहन निवासी हरसौला की पाई गई, जिसे 8 जून को अज्ञात व्यक्ति दुकान के बाहर से चुरा ले गये थे, जिस बारे थाना शहर में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज है। प्रवक्ता ने बताया एक अन्य मामले में थाना राजौंद पुलिस के हैडकांस्टेबल हरदयाल की टीम नहर पुल असंध रोड़ राजौंद पर नाकाबंदी किये हुए थी। जहां असंध साइड से एक मोटरसाइकिल पर आए संदिगध अखिल निवासी प्रताप गेट कैथल को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। जांच के दौरान उक्त बाइक राहुल निवासी राजौंद की पाई गई, जिसकी शिकायत अनुसार 28 जून की रात उसके मकान आंगन में खड़ी उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था। उपरोक्त दोनों मामलों में पुलिस द्वारा आगामी जांच व कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।