इशिका ठाकुर, करनाल:
पुलिस को आठ लाख रुपये से भरे बैग छीनने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि करनाल पुलिस को 16 अगस्त को रेलवे स्टेशन करनाल की पार्किंग से आठ लाख रुपये की नगदी से भरा बैग छीने गए थे। सीता राम ने अपने साले उमेश के ईट-भट्टे पर लेबर देने का काम लिया हुआ है और वह लेबर को पैसे देने के लिए बिहार जा रहा था।
रेलवे स्टेशन के पास से छीने थे रुपये
कल 16 अगस्त को सुबह 10 बजे एक बैग में आठ लाख रुपये भरकर इनोवा गाड़ी से रेलवे स्टेशन के लिए चले थे और इनोवा कार को राहुल चला रहा था। जब वह रेलवे स्टेशन करनाल पर पहुंचे तो बाइक सवार दो आरोपी राहुल के हाथ में से रुपयों से भरा बैग छीनकर मौका से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही करनाल पुलिस में प्रभावी रूप से कार्रवाई करते हुए मामले के तीन आरोपियों राहुल पुत्र राजेंद्र, निवासी हांसी चौक, गली नंबर 5 करनाल, दूसरा आरोपी, राहुल का बड़ा भाई रोहित व संजय निवासी बस अड्डा के पीछे बनी झुग्गी झोपड़ी को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर थाना सिविल लाइन के एरिया से गिरफ्तार किया गया।
पहले ही मिल गई थी रुपयों की सूचना
आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि वारदात से एक दिन पहले तीनों आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए साजिश रची थी। वारदात को अंजाम देने के बाद रुपयों को आपस में बांटना था। आरोपी राहुल की ओर से दोनों आरोपियों को पहले से ही सारी जानकारी उपलब्ध करा दी थी। वारदात से पहले भी आरोपी राहुल ने ही अन्य दोनों आरोपियों को सूचना दी थी। जिसके बाद पूर्व नियोजित तरीके से बाइक पर सवार होकर आरोपी रोहित व संजय आए और रुपयों से भरा लेकर मौका से फरार हो गए। आरोपियों के कब्जे से 24 लाख 41 हजार रुपये की नगदी व वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई है।आरोपियों से अभी गहनता से पूछताछ जारी है व वारदात में छीनी गई शिकायत में दी गई नकदी से बरामद की गई ज्यादा नगदी के बारे में भी पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : अमृत काल के पांच प्रण के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लें प्रदेशवासी: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान