Three Accused Arrested : कार सवार फैक्टरी मैनेजर का रास्ता रोककर मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार- वारदात में प्रयुक्त कार व डंडा बरामद

0
153

Aaj Samaj (आज समाज),Three Accused Arrested,पानीपत : थाना चांदनी बाग पुलिस ने सेक्टर 25 में नाला पुलिस पावर हाउस के नजदीक कार सवार फैक्टरी मैनेजर को रोककर मारपीट करने के तीन आरोपियों को सोमवार देर शाम सनौली रोड पर शिव चौक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान चांद निवासी शांति कॉलोनी पानीपत, दीपक निवासी जाटव गेट व संदीप निवासी मदनपुर करनाल के रूप में हुई। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना चांदनी बाग में डिकाडला निवासी प्रवीन पुत्र सतप्रकाश ने शिकायत देकर बताया था कि वह पानीपत कबीर इंडस्ट्रीज में मैनेजर के पद पर काम करता है। 18 मई की शाम वह कार में सवार होकर फैक्टरी से घर जा रहा था। जब वह गंदा नाला पावर हाउस के नजदीक पहुंचा तो एक स्विफ्ट कार चालक ने गाड़ी आगे अड़ाकर उसकी कार को रोक लिया।

 

आरोपियों ने खिचकर उसको गाड़ी से निकाला और डंडो व सरियों से हमला कर चोट मारी

स्विफ्ट कार से मुहं पर कपड़ा बांधे तीन अज्ञात उतर कर आए और डंडो व सरीयों से उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। आरोपियों ने खिचकर उसको गाड़ी से निकाला और डंडो व सरियों से हमला कर चोट मारी। आरोपी चोट मारकर जांन से मारने की धमकी देते हुए कार सहित जीटी रोड की तरफ फरार हो गए। शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना चांदनी बाग पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी। पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर सनौली रोड पर शिव चौक के नजदीक वारदात में प्रयुक्त कार सहित आरोपी चांद पुत्र महावीर निवासी शांति कालोनी पानीपत, दीपक पुत्र राम प्रकाश निवासी जाटव गेट व संदीप पुत्र हुकमचंद निवासी मदनपुर करनाल को काबू किया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मिलकर चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे वारदात में प्रयुक्त कार व डंडा बरामद कर तीनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों की बेल हो गई।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook