Panchkula News: पंचकूला में हरियाणा के भाजपा नेता के बेटे पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0
166
Panchkula News: पंचकूला में हरियाणा के भाजपा नेता के बेटे पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Panchkula News: पंचकूला में हरियाणा के भाजपा नेता के बेटे पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ओपी धनखड़ के बेटे से दो कार सवार युवकों ने गत रात की थी मारपीट
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: हरियाणा में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव ओपी धनखड़ के बेटे पर गत रात्रि पंचकूला में दो कार सवार युवकों ने हमला कर घायल कर दिया था। हमलावरों ने बेसबॉल बैट से भाजपा नेता के बेटे की पिटाई की थी। रोड पर लोगों की भीड़ जमा होते देख आरोपी वहां से भाग गए थे। जिसके बाद भाजपा नेता के बेटे आशुतोष को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

खुद ओपी धनखड़ अपने बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस की तीनों क्राइम यूनिट और सेक्टर 14 पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शुरूआती जांच में मामला रोड रेज का बताया जा रहा है। जिसमें गाड़ी चलाने के दौरान ही दोनों पक्षों में कोई तकरार हुई। हालांकि अभी पुलिस का कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।

विज ने जाना धनखड़ के बेटे का हाल

वहीं हमले के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज ने पंचकूला जाकर ओपी धनखड़ से मुलाकात की। उन्होंने धनखड़ के घर जाकर पूरी घटना के बारे में जानकारी ली।

ये भी पढ़ें : Chaos Outside Parliament: संसद के बाहर अफरातफरी में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी घायल