Three Accused Of Theft Arrested : घर से नगदी व मोबाइल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

0
206
Three Accused Of Theft Arrested
Three Accused Of Theft Arrested
Aaj Samaj (आज समाज),Three Accused Of Theft Arrested, पानीपत : पानीपत, सीआईए टू पुलिस टीम ने नोहरा रोड बेरी वाला बाग घर में घुसकर नगदी व मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को असंध नाका के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान राहुल व विशाल निवासी सौदापुर व अभिषेक उर्फ शेखू निवासी पबनावा हाल सौदापुर के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के तीन युवक असंध नाका के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान राहुल पुत्र शमशेर व विशाल राजेश निवासी सौदापुर व अभिषेक उर्फ शेखू पुत्र चिरंजी निवासी पबनावा हाल सौदापुर के रूप में बताई।
  • चोरीशुदा एक मोबाइल फोन व 1200 रुपए बरामद

दो मोबाइल फोन व नगदी चोरी करने बारे स्वीकारा

गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 3 अगस्त की रात नोहरा रोड पर बेरी वाला बाग में एक घर से दो मोबाइल फोन व नगदी चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में संदीप निवासी नोहरा रोड बेरी वाला बाग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। थाना पुराना औद्योगिक में संदीप पुत्र ओमजी निवासी नोहरा रोड बेरी वाला बाग में शिकायत देकर बताया था कि नोहरा रोड पर उसकी किरयाने की दुकान है। 3 अगस्त की देर शाम उसने दुकान की सेल के 18700 रुपए मकान के ऊपर वाले कमरे में रखे थे। सुबह उठकर देखा तो पैसे व दो मोबाइल फोन नहीं मिले। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर तीन लड़के जाते हुए दिखाई दे रहे। उनमें से एक लड़का घर के अंदर प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहा है। उक्त तीनों आरोपी नगदी व मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। शिकायत कर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

तीनों नशा करने के आदी

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ तीनों नशा करने के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों ने मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने चोरीशुदा एक मोबाइल फोन अज्ञात युवक को 600 रुपए में दिया व दूसरे मोबाइल को बेचने के लिए शनिवार को ग्राहक की फिराक में घूम रहे थे। तीनों आरोपियों ने चोरीशुदा नगदी व मोबाइल बेचकर हासिल की नगदी में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपियों के कब्जे से बचे 1200 रूपए व एक मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस टीम ने रविवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।