• चोरी शुदा एक मोबाइल फोन बरामद

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : सीआईए वन पुलिस टीम ने चोरी व लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को कच्चा काबड़ी रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों से दो वारदातों का खुलासा हुआ। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के तीन युवक कच्चा काबड़ी रोड पर हलवाई की दुकान के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है।

पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान राजन पुत्र रामेश्वर निवासी गंगाराम कॉलोनी, पंकज पुत्र कामेश्वर निवासी हरिनगर व धीरज पुत्र पपू निवासी गंगाराम कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने मिलकर नवम्बर 2022 में न्यू विजय नगर में एक मकान से एक मोबाइल फोन व 4 हजार रुपए चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना तहसील कैंप में कृष्ण पुत्र राजेंद्र निवासी न्यू विजय नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया उन्होंने चोरी की नगदी खाने पीने में खर्च कर दी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी शुदा मोबाइल फोन बरामद किया।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने कॉलोनी निवासी अपने साथी आरोपी सन्नी के साथ मिलकर बीती 23 जनवरी की देर शाम काबड़ी रोड पर पुल के नीचे पैदल जा रहे एक युवक से मारपीट कर चाकू के बल पर 18 हजार रुपए व एक मोबाइल फोन छीनने की एक अन्य वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में राकेश पुत्र भीखम निवासी भारत नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा एक मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।