Three accused of robbing gang arrested: कमरे में बंद कर लूटने वाले गैंग के तीन आरोपियों को दबोचा 

0
313
पटियाला । थाना अर्बन स्टेट पुलिस द्वारा लूट और चोरी की वारदात करने वाले गैंग के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है इनके पास से लूटपाट का सम्मान और एक मोटरसाइकिल रिकवर किया है आगे तफ्तीश जारी है. लोगो घरों में बंद कर उनका सामान लूटकर हो जाते थे रफूचक्कर तीनों अपराधी पुलिस के गिरफ्त में। इस पूरे मामले की जानकारी थाना अर्बन स्टेट प्रभारी हरि . बोपाराए  ने देते हुए बताया कि इस गिरोह के तीन मेंबरों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से चोरी किया गया सम्मान भी बरामद हुआ है जिनमें मोटरसाइकिल भी है यह कुछ दिन पहले एक महिला को उसके घर के अंदर कमरे में बंद कर सामान लूटकर रफूचक्कर हो गए थे सीसीटीवी फुटेज की मदद के द्वारा इन आरोपियों की पहचान की गई और इन्हें धर दबोचा है आगे जांच जारी है और कौन-कौन लोग इनके गिरोह में इनके साथ है और कहां-कहां उन्होंने अब तक वारदातों को अंजाम दिया है