मोटरसाइकिल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

0
118
Three accused of motorcycle theft arrested
Three accused of motorcycle theft arrested

इशिका ठाकुर , करनाल, 26मार्च:
करनाल एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन आरोपियों अर्जुन पुत्र बलदेव सिंह निवासी रणजीत नगर शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र, जोगिंदर पुत्र महिपाल निवासी श्याम नगर करनाल व रुलदा उर्फ संटी पुत्र कृष्णलाल निवासी गांव तिगरी थाना शाहाबाद को बसंत विहार, मंगलपुर व पार्श्वनाथ के एरिया से चोरी की एक-एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से चोरी की गई बत्तीस मोटरसाइकिल पर तीन एक्टिवा बरामद की है।

सिविल लाइन के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की अठारह वारदात

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों द्वारा वर्ष 2021, 2022 व 2023 के दौरान थाना सिविल लाइन के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की अठारह वारदात, थाना सेक्टर 32/33 के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की दस वारदात, थाना शहर के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की तीन वारदात, थाना असंध के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की एक वारदात तथा तीन अन्य वारदात सहित कुल पैंतीस वारदातों को अंजाम का खुलासा आरोपियों ने किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को मिली जानकारी के बाद आरोपियों के कब्जे से विभिन्न जगहों से बत्तीस मोटरसाइकिल व तीन एक्टिवा, कुल पैंतीस वाहन बरामद किए गए।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी जोगिंदर सिंह व अर्जुन आपस में जीजा-साले लगते हैं। आरोपी जोगिंदर सिंह ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद आरोपी जोगिंदर के घर वालों ने उसे अपनी जायदाद से बेदखल कर दिया था। जिसके बाद आरोपी ने अपने साले अर्जुन के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।

मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उसे बेचते थे सस्ते दाम में

मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए आरोपी अपने पास एक मास्टर चाबी रखते थे। यह चाबी सभी तरह की मोटरसाइकिलों में लग जाती थी। मोटरसाइकिल चोरी करने से पहले आरोपी उसकी रैकी करते थे और मोटरसाइकिल को अकेला पाते ही चाबी लगाकर उसे लेकर मौका से फरार हो जाते थे। जिस मोटरसाइकिल में वह चाबी नहीं लगती थी, आरोपी उस मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर उसे डायरेक्ट करके चोरी करके ले जाते थे। मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद आरोपी इन मोटरसाइकिलों को तीसरे आरोपी रुलदा उर्फ संटी को सस्ते दाम में बेच देते थे और आरोपी रुलदा इन मोटरसाइकिलों को और महंगे दाम पर अन्य लोगों को बेच देता था।

इसके अलावा आरोपी कुछ दिन में रुपये लौटाने के बहाने लोगों से रुपए मांगते थे और चोरीशुदा मोटरसाइकिल उन लोगों के पास गिरवी रख देते थे। जिसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल वापिस लेने नहीं जाते थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने ज्यादातर मोटरसाइकिल सेक्टर 12 की संडे मार्केट व अटल पार्क से चोरी की हैं और ज्यादातर वारदातों को आरोपियों ने दोपहर के समय ही अंजाम दिया है।

करनाल पुलिस ने लोगों से आमजन से अपील की है कि अपने वाहन को किसी भी जगह खड़ा करते समय उसके लाॅक को अच्छी तरह चेक कर लें। जिस वाहन का लॉक पुराना हो चुका है, उसमें अच्छी क्वालिटी का लाॅक लगवा लें। अपने दोपहिया वाहन में व्हील लाॅक लगवा कर रखें और हमेशा अधिकृत पार्किंग में या सुरक्षित जगह पर ही अपना वाहन खड़ा करें। वाहन चोरी होने की स्थिति में जल्द से जल्द जिला पुलिस को सूचित करें ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

यह भी पढ़ें : Facepack: खोया निखार लाएं वापस, चेहरे पर लगाए दूध और केसर का फेसपैक

यह भी पढ़ें : प्रदेश में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से फसलों की हुई भारी हानि, किसान हुआ पेरशान : अडि़चन्द निम्बडिय़ा

यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें पैडिक्योर

Connect With Us: Twitter Facebook