Three Accused Involved In Gambling Arrested : होटल में जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार

0
223
Three Accused Involved In Gambling Arrested
Three Accused Involved In Gambling Arrested
Aaj Samaj (आज समाज), Three Accused Involved In Gambling Arrested,पानीपत: सिविल अस्पताल के नजदीक स्मार्ट इन होटल में जुआ खेलते तीन युवकों को थाना शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से जुआ में दाव पर लगी 70600 रूपए की नकदी व एक जोड़ी ताश के पत्ते बरामद हुए। थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की सिविल हस्पताल के नजदीक होटल स्मार्ट इन में कुछ व्यक्ति जूआ खेल रहे है।
  • दाव पर लगी 70800 रुपए की राशि बरामद
उच्च अधिकारियों से तलाशी वारंट प्राप्त कर पुलिस टीम ने होटल में दबिश देकर कमरा नंबर 106 से जूआ खेल रहे तीन आरोपियों को नकदी व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया। पैसों की गिनती करने पर 70600 रुपए मिले। आरोपियों की पहचान गौरव पुत्र हरीश, सुनील पुत्र हरीश निवासी गीता कॉलोनी व नरेश पुत्र फुल कुमार निवासी सिद्धार्थ नगर से रूप में हुई। जुआ खेलने में प्रयुक्त नकदी व ताश के पत्तों को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

यह भी पढ़ें : DC Randhawa ने शुगर मिल पावर प्लांट का दौरा किया

यह भी पढ़ें : Awareness Camp For Women : बीडीपीओ कार्यालय महेंद्रगढ़ में महिलाओं के लिए जागरूकता कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook