फैक्टरी में चोरी करने वाले नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा फ्रिज व पंखा बरामद

0
223
Three accused including a minor arrested for stealing from a factory
Three accused including a minor arrested for stealing from a factory

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत :  सीआईए टू पुलिस टीम ने औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में चोरी करने वाले नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मोहन व अलादीन निवासी बतरा कॉलोनी व एक की नाबालिग के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक रेलवे रोड के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान मोहन पुत्र रामरत्न व अलादीन पुत्र कमालू निवासी बतरा कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर 24 सितम्बर की रात औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी से एक एलसीडी, एक फ्रिज व एक पंखा चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में शामिल नाबालिग आरोपी को शुक्रवार को बतरा कॉलोनी से गिरफ्तार किया। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में सुरेंद्र गोयल निवासी बिशन स्वरूप कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में सुरेंद्र गोयल पुत्र कृष्ण लाल निवासी बिशन स्वरूप कॉलोनी ने शिकायत देकर बताया था कि इंडस्ट्रीयल एरिया में उसकी तुषार ट्रेडिंग नाम से फैक्टरी है। 24 सितंबर को वह फैक्टरी को बंद कर घर चला गया गया था। 25 सितम्बर को सुबह फैक्टरी गया तो ताले टूटे हुए थे। चेक करने पर ऑफिस में एलसीडी, फ्रिज व पंखा नही मिला। रात को अज्ञात चोर फैक्टरी को ताला तोड़कर उक्त सामान चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह तीनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो तीनों ने मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। फैक्टरी से सामान चोरी कर ले जाते समय रास्ते में एलसीडी उनके हाथ से गिरकर टूट गई थी। आरोपियों ने एलसीडी को वही छोड़ दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा एक फ्रिज व एक पंखा बरामद कर शुक्रवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में व नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहा से दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल व नाबालिग को बाल सुधार गृह मधुबन भेजा गया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook