Three accused carried out a murderous attack on Shiv Sena leader:निहंग वेश में आए तीन आरोपियों ने शिव सेना नेता पर किया कातिलाना हमला

0
149
निहंग वेश में आए तीन आरोपियों ने शिव सेना नेता पर किया कातिलाना हमला
निहंग वेश में आए तीन आरोपियों ने शिव सेना नेता पर किया कातिलाना हमला

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब के लुधियाना में शिवसेना टकसाली नेता संदीप थापर पर सिविल अस्पताल के बाहर 3 निहंगों वेश में आए लोगों ने हमला कर दिया। निहंगों वेश में आए आरोपियों ने दिनदहाड़े बीच सड़क उनकी स्कूटी घेरकर उन पर तलवारों से वार किए। हमले के वक्त गनमैन संदीप के साथ मौजूद था। उसके पास रिवाल्वर थी, लेकिन निहंगों ने उसे छीन लिया। इसके बाद गनमैन बचाव करने की जगह किनारे हो गया। हमला करने के बाद निहंग संदीप की ही स्कूटी लेकर फरार हो गए। इसके बाद संदीप को सिविल अस्पताल ले जाया गया।

जहां गं•ाीर हालत को देखते हुए उन्हें सीएमसी में •ार्ती कराया गया। वहीं इस घटना के बाद हिंदू नेता •ाड़क गए और सड़क जाम कर दी। इसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। माहौल तनावपूर्ण है। हिंदू नेताओं ने कल लुधियाना बंद का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी नहीं पकड़े नहीं गए तो पूरे पंजाब में प्रदर्शन करेंगे। वहीं इस घटना की केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडÞिंग ने कड़ी निंदा की।

उन्होंने पुलिस को आरोपियों को पकड़ने की हिदायत दी। वारदात के बाद निहंगों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि जो •ाी हमारे धर्म, मर्यादा और शहीदों के खिलाफ बोलेगा, हम उसके साथ वैसा ही करेंगे जैसा हमने आज लुधियाना में किया। उन्होंने कहा कि हम जाति के खिलाफ बोलने वाले किसी •ाी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने यह •ाी कहा कि सिख धर्म किसी का विरोध नहीं करता है और न ही यह जाति या धर्म के आधार पर •ोद•ााव करता है।