Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Weapons, पानीपत : एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस की टीम ने थाना औद्योगिक सेक्टर 29 क्षेत्र में चौटाला रोड पर स्टेडियम के पास असला तस्कर सहित तीन आरोपियों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों से 6 देसी पिस्तौल, 5 मैग्जीन व 4 जिंदा रौंद बरामद हुए। एंटी व्हीकल थैफ्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी सहित गैर कानूनी धंधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सोमवार को देर शाम एंटी व्हीकल थैफ्ट की टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सिवाह बस अड्डे के पास मौजूद थी।
बरामद सभी अवैध देसी पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिले
टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक पीठू बैग लेकर चौटाला रोड पर स्टेडियम के पास खड़े है। जिनके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान नवाब पुत्र जाफर अली निवासी कदमगाची किशनगंज पश्चिम बंगाल हाल कृष्णा गार्डन पानीपत, बलवान पुत्र धर्मसिंह निवासी बालरागडान व अंकित पुत्र जोगिंद्र निवासी जैणी करनाल के रूप में बताई। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी नवाब के बैग से 4 देसी पिस्तौल, 3 मैग्जीन, 4 जिंदा रौंद व आरोपी अंकित की पेंट से 2 देसी पिस्तौल व आरोपी बलवान से 2 मैग्जीन बरामद हुई। बरामद सभी अवैध देसी पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिले।
शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए अवैध हथियार म.प्र. से खरीद कर लाया
पूछताछ में आरोपी नवाब ने पुलिस को बताया वह शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त अवैध हथियार मध्य प्रदेश के धार जिला के एक गांव में युवक से 70 हजार रुपए में खरीदकर लाया था। सोमवार को आरोपी नवाब चौटाला रोड पर स्टेडियम के पास उक्त अवैध हथियार आरोपी बलवान व अंकित को बेचने के लिए आया था। आरोपी ने 32 बौर के दो देसी पिस्तौल आरोपी अंकित को 20 हजार रूपये में व दो मैग्जीन आरोपी बलवान को 2 हजार रुपए में उधार में बेची थी। पुलिस ने इसी दौरान दबिश देकर तीनों आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी बलवान व अंकित को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी नवाब को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से असला तस्करी में संलिप्त उसके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रसास करेंगी।
आरोपी नवाज व बलवान का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है
आरोपी नवाब के खिलाफ पानीपत में चोरी व हत्या की वारदातों के जिला के विभिन्न थाना में 7 अभियोग व करनाल में कारागार अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत 2 अभियोग दर्ज है। आरोपी इससे पहले वर्ष 2021 में करनाल में अवैध हथियारों सहित पकड़ा गया था। इसी प्रकार आरोपी बलवान के खिलाफ हत्या का एक अभियोग करनाल के सिविल लाइन थाना में दर्ज है।
आरोपी नवाब व बलवान की जेल में हुई थी दोस्ती
पूछताछ में आरोपी नवाब ने पुलिस को बताया वह एक मामले में करनाल जेल में बंद था तब बलवान भी जेल में बंद था। वहीं पर दोनों में दोस्ती हुई थी। वह करीब 2 महीने पहले ही जेल से बेल पर बाहर आया था। कुछ दिन पहले पानीपत में बलवान ने उससे मिलकर बताया कि उसके साथी अंकित को देसी पिस्तौल की जरूरत है। वह बलवान के कहने पर हथियारों का जखीरा पीठू बैग में डालकर सोमवार को बलवान व अंकित को बेचने के लिए चौटाला रोड पर स्टेडियम के पास पहुंच गया। आरोपी अंकित ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसको हथियार रखने का शौक है। शौक पूरा करने लिए उसने दो देसी पिस्तौल बलवान के माध्यम से नबाव से उधार में खरीदे।
- TMC Spokesperson Kunal Ghosh: अपनी जमींदारी संस्कृति छोड़ ममता बनर्जी को गठबंधन का चेहरा बनाए कांग्रेस
- Unprecedented Action: संसदीय इतिहास में सबसे बड़ी कार्रवाई, हंगामे के आरोप में 3 दिन में संसद से 92 सांसद निलंबित
- Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में बाढ़ से कई इलाके जलमग्न, राहत के नहीं आसार
Connect With Us: Twitter Facebook