Punjab Crime News : नांदेड़ हत्या केस में तीन आरोपी काबू

0
159
Punjab Crime News : नांदेड़ हत्या केस में तीन आरोपी काबू
Punjab Crime News : नांदेड़ हत्या केस में तीन आरोपी काबू

हथियार बरामद, इन गिरफ्तारियों के साथ इस मामले में अब तक कुल छह आरोपी गिरफ्तार

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया है कि बहुचर्चित नांदेड़ हत्या केस में अभी भी गिरफ्तारियां जारी हैं। पकड़े जा रहे आरोपियों में ज्यादात्तर का आपराधिक रिकॉर्ड है और वे प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंधित हैं। इसी केस में ताजा कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल (एसएसओसी), एसएएस नगर ने पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के तीन और साथियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आज यहां जानकारी देते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया।

इन आतंकियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गी और शुभम खेलबुडे (दोनों निवासी नांदेड़, महाराष्ट्र) तथा गुरदीप सिंह उर्फ दीपा (निवासी रायपुर, रोपड़) के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से दो हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें 15 कारतूसों समेत 12 बोर पंप-एक्शन बंदूक और 8 कारतूसों समेत .32 बोर पिस्तौल शामिल हैं।

यह सफलता इस मामले में पहले गिरफ्तार जगदीश सिंह उर्फ जग्गा, शुभदीप सिंह उर्फ शुभ और सचिनदीप सिंह उर्फ सचिन के बाद हासिल हुई है। इन नई गिरफ्तारियों के बाद इस मामले में अब तक कुल छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में थे आरोपी

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी जगजीत उर्फ जग्गी ने नांदेड़ हत्याकांड, जिसकी साजिश पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर उर्फ रिंदा द्वारा रची गई थी, में शामिल शूटरों को लॉजिस्टिक सहायता, सुरक्षित ठिकाने और समन्वय प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस जांच में जेल में बंद गैंगस्टर दिलप्रीत उर्फ बाबा, जो रिंदा का पुराना सहयोगी है, की भूमिका का भी खुलासा हुआ है। बाबा ने पंजाब में आरोपियों को सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध कराए थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जगजीत उर्फ जग्गी हत्या, हत्या के प्रयास, धमकी देने और जबरन वसूली से जुड़े मामलों में वांछित था, जबकि शुभम महाराष्ट्र में धमकी और जबरन वसूली से जुड़े मामलों में वांछित था, और गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब भाग आया था। आरोपी जग्गी और शुभम पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर उर्फ रिंदा के निदेर्शों पर नांदेड़ में अपने अन्य साथियों के लिए हथियारों की खरीद, जबरन वसूली, लॉजिस्टिक सहायता और सुरक्षित ठिकानों का प्रबंध कर रहे थे।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता की जीवंत मिसाल : मान

ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : लुधियाना में मस्जिद पर पथराव, कईं घायल