Three Accused Arrested In Murderous Attack Case : जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त चाकू नुमा कटर बरामद

0
293
Three Accused Arrested In Murderous Attack Case
Three Accused Arrested In Murderous Attack Case
Aaj Samaj (आज समाज),Three Accused Arrested In Murderous Attack Case,पानीपत : थाना औद्योगिक सेक्टर- 29 पुलिस ने सेक्टर- 29 पार्ट टू में युवक पर धागा काटने वाले कटर से जानलेवा हमला करने के मामले में नामजद आरोपी राशिद निवासी मीरपुर पीलीभीत हाल घूप सिंह नगर, रवि निवासी शेखपुरा हरदोई हाल कृष्णा गार्डन व हरिशंकर निवासी नंगल हरदोई यूपी हाल धूप सिंह नगर को वीरवार शाम जिला सचिवालय के पास से गिरफ्तार किया। थाना औद्योगिक सेक्टर- 29 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त धागा काटने वाला एक कटर बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
थाना औद्योगिक सेक्टर- 29 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर- 29 में अक्षय पुत्र प्रशांत निवासी मौजमपुर शाहजहांपुर यूपी हाल किरायेदार हरिसिंह चौक ने शिकायत देकर बताया था कि वह कच्चा कैंप में एक फैक्टरी में काम करता है। 29 मई को शाम करीब 5 बजे रवि पुत्र सेवा राम उसको कोर्ट के पास से बुलाकर अपने साथ सेक्टर- 29 पार्ट टू में ले गया। दोनों ग्रीन बेल्ट की जगह में बैठकर बात कर रहे थे वहा पर रासिद, हरि शंकर व अजय पाल भी आ गए। बातचीत के दौरान राशिद उसको गाली देने लगा। उसने गाली देने से मना किया तो चारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। राशिद ने धागा काटने वाला कटर उसके पेट में घोंप दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। आरोपी चोट मारकर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। वहां से दोस्त जोगिद्र उसको उठाकर कमरे पर ले गया। सुबह भाई विनीत उसको इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर गया। वहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई खानपुर के लिए रेफर कर दिया, वहां से उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआई में उसका इलाज चल रहा है। शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर- 29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Connect With Us: Twitter Facebook