अवैध रूप से शराब बेच रहे अलग अलग स्थान से तीन आरोपी गिरफ्तार

0
278
Three accused arrested from different places selling liquor illegally
Three accused arrested from different places selling liquor illegally
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने शनिवार को अलग अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 58 बोतल अवैध शराब व 12 बोतल बीयर बरामद की गई। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की टीम शनिवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सज्जन चौक पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की फ्लोर चौक के पास लोहे के धोखे में एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को काबू कर मौके से 24 अध्धे, 50 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा व 12 बोतल बीयर बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान धनपाल पुत्र जबर सिंह निवासी दीवनपुर चौधरी मैनपुरी यूपी हाल फ्लोरा चौक के रूप में हुई।
  • 58 बोतल अवैध शराब व 12 बोतल बीयर बरामद
इसी प्रकार थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने मोतीराम कालोनी में दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी रमेश पुत्र महेंद्र निवासी खेड़ी गुर्जर सोनीपत को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 10 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की गई। इसी प्रकार थाना मतलौडा पुलिस टीम ने नारा गांव के अड्डे पर चिकन कॉर्नर शॉप पर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी अमित पुत्र रामफल निवासी नारा को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 24 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा व जगाधरी नंबर वन बरामद की गई। बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी, जुआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।