नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों में कार्रवाई करते हुए गाड़ी छीनकर ले जाने और पैसे छीनने के मामले में थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नवरत्न वासी छाजुपुरम महेंद्रगढ़, सोमवीर उर्फ काली वासी खेड़ी कनीना और रामबीर वासी खेड़ा कनीना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों को कनीना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपितों ने हीरो होंडा चौक गुरुग्राम से रेवाड़ी तक किराए पर गाड़ी की थी, उसके बाद आरोपित कनीना क्षेत्र में ड्राइवर से नकदी और गाड़ी छीनकर भाग गए थे। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एटीएम कार्ड से भी पैसे निकाले गए
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अवधेश वासी मैटाहेटी थाना सहसो जिला इटावा यूपी ने थाना कनीना में शिकायत दी कि उसने अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर उबर में लगा रखी थी। दिनांक 9 नवंबर 2020 को हीरो होंडा चौक गुरुग्राम पर तीन नौजवान लड़के मिले, जिन्होंने रेवाड़ी तक किराए पर गाड़ी की। शिकायतकर्ता ने बताया कि रेवाड़ी से थोड़ा आगे निकलने के बाद आरोपितों ने गाड़ी रुकवाकर उसको पीछे बैठा लिया और पैसे छीन लिए और उसके एटीएम कार्ड से भी पैसे निकाल लिए। उसने बताया कि आरोपितों ने महेंद्रगढ़ पेट्रोल पंप पर सीएनजी डलवाई और कनीना से अटेली की तरफ कनीना फाटक से कुछ आगे उसको उतारकर गाड़ी लेकर भाग गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
मामले में कार्रवाई करते पुलिस द्वारा गाड़ी को पहले बरामद कर लिया गया था। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : ओम साईंराम स्कूल की छात्रा तन्वी का चयन हुआ राष्ट्रीय पेनकैक सिलाट चैंपियनशिप में
ये भी पढ़ें : असंध में 3 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, गिराए अवैध निर्माण
ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर