Karnal News : मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को करनाल पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

0
237
मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को करनाल पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को करनाल पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal News,करनाल, इशिका ठाकुर : करनाल थाना निग्धू की टीम द्वारा जान से मारने की नियत से मारपीट करने वाले दो आरोपियों जसमेर पुत्र धर्म सिंह और कृष्ण लाल पुत्र छज्जू राम निवासी कारसा डोड को 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले के संबंध में शिकायतकर्ता विजय पुत्र देवी प्रसन्न वासी बीर बडलवा द्वारा शिकायत दी गई थी कि वह 11 नवंबर को जीरी की ट्राली भरकर ट्रैक्टर के साथ अनाज मंडी निगधू में अनाज मंडी में पहुंचा तो रितेश वासी कारसा रोड व चार अन्य व्यक्ति कार में आए और वे सभी कार से लोहे की रोड व लाठी-डंडा लेकर उतरे और शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया।

आरोपी रितेश की लड़की के साथ शिकायतकर्ता विजय के लड़के ने कोर्ट मैरिज की हुई है जिसकी रंजिश में आरोपियों ने विजय के साथ मारपीट की जिसमें शिकायतकर्ता के सिर, पैर और हाथों पर बहुत चोटे आई और वह मौके पर बेहोश हो गया था जिसे राहगीरों द्वारा हस्पताल पहुचाया गया था। जिसके बाद विजय की शिकायत पर आरोपी रितेश और अन्य के खिलाफ थाना निगधु में आईपीसी की विभिन्न धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी जसमेर और कृष्ण लाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करके एक दिन का रिमांड हासिल किया गया था। जिनका रिमांड पूरा होने पर उनको ज्यूडिशियल भेज दिया गया है। दिनाक 20 नवंबर को मुकदमे में बकाया अन्य तीन आरोपी शमशेर सिंह पुत्र धर्म सिंह, बलजीत पुत्र मुंशी और रितेश पुत्र श्रीचंद वासियान कारसा डोड को कारसा डोड से गिरफ्तार कर आज दिनाक 21 नवंबर को पेश न्यायालय करके एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है।

यह भी पढ़ें  : Shri Radha Krishna Gaushala : महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी ने गुड़ खिलाकर किया गौ पूजन

Connect With Us: Twitter Facebook