Three Accused Arrested : डिटेक्टिव स्टॉफ ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
155
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Three Accused Arrested, प्रवीण वालिया, करनाल,26सितम्बर :
एसआई अनिल कुमार इंचार्ज डिटेक्टिव स्टाफ करनाल के नेतृत्व में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी इंतजार उर्फ जारा पुत्र हुसैन वासी गढ़ी भरल, कादिर पुत्र इरफान वासी बलहेड़ा, मयूर पुत्र साबर वासी गढ़ी भरल को इंद्री एरिया से गिरफ्तार किया गया और जिस कबाड़ी वाले ने चोरी का सामान खरीदा था उस आरोपी इरफान पुत्र मतलुब वासी राजीवपुरम थाना किला पानीपत को भी सेक्टर-25 पानीपत से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से 4 किलोग्राम 570 ग्राम तांबा कॉयल और 1200 रुपए नगद किए बरामद

आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा ट्रांसफार्मर का 4 किलो 570 ग्राम तांबा तार व 1200 रुपए नगद बरामद किए गए। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपियों ने थाना मधुबन के एरिया से ट्रांसफार्मर का सामान चोरी किया था। जिस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना मधुबन में साल 2023 में मुकदमा नंबर 285 ट्रांसफार्मर चोरी के तहत दर्ज किया गया था।

मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई रोहतास डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की अध्यक्षता में पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे जल्दी अमीर बनने के लिए ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं । आरोपियों ने करीब छः ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों के बारे में इंकसाफ किया है। आरोपियों को पेश न्यायालय करके जेल भेज दिया गया है । अन्य मुकदमों में भी आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर उनकी निशानदेही पर बरामदगी की जाएगी।

यह भी पढ़े  : Public Dialogue Program : गरीबों के लिये जितनी अधिक योजनायें, समाज उतना ही सुखी : सीएम मनोहर लाल 

यह भी पढ़े  : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook