वाहन चोरी में तीन आरोपी गिरफ्तार Three Accused Arrested

0
451
Three Accused Arrested
Three Accused Arrested

इशिका ठाकुर, करनाल:
Three Accused Arrested: पुलिस करनाल की एंटी आॅटो व्हीकल थेफ्ट इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश और उनकी टीम ने वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से जिला करनाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरीशुदा एक इंडिगो गाडी, एक एक्टिवा और सात मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

आरोपियों का तीन दिन का रिमांड लिया Three Accused Arrested

टीम ने 12 अप्रैल को दो आरोपी भाई जगपाल उर्फ पल्टू और ओमप्रकाश उर्फ प्रकाशा को चोरी की एक बाइक सहित सेक्टर-12 करनाल से गिरफ्तार किया। आरोपियों को पेश अदालत करके तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। दौराने रिमांड पूछताछ में आरोपियों की ओर से करनाल के थाना शहर के एरिया से वाहन चोरी की चार वारदात और थाना सिविल लाइन के एरिया से वाहन चोरी की एक वारदात, कुल पांच वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया। इसके बाद आरोपियों के कब्जे से एक गाडी व तीन मोटरसाईकिल बरामद की गईं। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल चार बाइक और एक गाडी बरामद की। आरोपियों से पूछताछ में जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी वाहन चोरी व अन्य प्रकार की चोरी करने के आदतन अपराधी हैं।

अब तक वाहन चोरी 50 मामले दर्ज Three Accused Arrested

आरोपियों के खिलाफ जिला करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र और अंबाला में करीब 50 मामले वाहन चोरी करने के दर्ज हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होने उक्त गाडी भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए ही चोरी की थी। आरोपियों ने वाहन चोरी की वारदातों के अलावा भी जिला करनाल के थाना रामनगर व थाना निसिंग के एरिया से इन्वर्टर बैटरी चोरी की एक-एक वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने खुलासा किया कि वह बिना कुछ काम धंधा करे ही रूप्ये कमाने के चक्कर में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। टीम ने तीसरे आरोपी दीपक को चोरी की एक मोटसाईकिल सहित मेरठ रोड करनाल से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में ये गुनाह किया कबूल Three Accused Arrested

पूछताछ में आरोपी की ओर से जिला करनाल के थाना शहर के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की दो वारदात, थाना सिविल लाइन और तरावड़ी के एरिया से एक-एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जिस पर आरोपी के कब्जे से एक एक्टिवा और दो मोटरसाइकिल और बरामद की गईं। इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल एक एक्टिवा व तीन मोटरसाइकिल बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपी द्वारा नशा पूर्ति के लिये मोटरसाइकिल चोरी करने की बात का खुलासा किया गया। आरोपी चोरी करने कई मामलों में पहले भी उत्तर प्रदेश में जेल में रहा है

जांच में ये हुआ खुलासा Three Accused Arrested

आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ज्यादातर बिना पार्किंग के एरिया में खडी मोटरसाईकिलों को निशाना बनाते थे। आरोपी किसी पुरानी चाबी से मोटरसाईकिल का लॉक खोलकर या लॉक खुली मोटरसाईकिल का प्लग निकालकर डायरेक्ट करके चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौका से फरार हो जाते थे। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। करनाल पुलिस की आमजन से अपील है कि अधिकृत पार्किंग में ही अपने वाहन को खडा करें। पांच-दस रुपये बचाने के चक्कर में अपने वाहन को बिना पार्किंग के खडा न करें। अपने दो पहिया वाहन में व्हील लॉक लगवाकर अपने वाहन की सुरक्षा पुख्ता करें। ऐसी छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर काफी हद तक वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Also Read: और गहराएगा बिजली संकट, थर्मल में 7 दिन का स्टाक

Also Read: रतिया: तत्कालीन सचिव, योजना प्रभारी और पार्षदों पर केस दर्ज 

Also Read: हरियाणा में बिजली संकट, ये है वजह

Also Read: महिला एडवोकेट को सिर में गोली मारने की धमकी

Also Read: एटीएम से उड़ाए लाखों रुपये, लगी आग, ऐसे की लूट

Connect With Us : Twitter Facebook