आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
शाहदरा में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक शख्स को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित के पास उनके अश्लील वीडियो और तस्वीरें भी भेजी हैं। पीड़ित की शिकायत पर शाहदरा साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 52 वर्षीय पीड़ित परिवार के साथ शाहदरा के बलबीर नगर इलाके में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार, व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर एक महिला ने उनके साथ अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उनके पास एक युवक को फोन आया और उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की। आरोपी ने उसके पास अश्लील वीडियो और तस्वीरें भेज दी। उन्हें जब इस जालसाज गिरोह के बारे में पता चला तो शाहदरा जिले के साइबर थाने में मामले की शिकायत दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन