गगन बावा, गुरदासपुर :
शिवसेना बाला साहब ठाकरे पंजाब युवा इकाई के इंचार्ज हनी महाजन ने प्रेस को एक बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 15 अगस्त वाले दिन राष्ट्रीय झंडा नहीं लहराने देने की धमकी देना सीधे-सीधे लोकतंत्र और संविधान पर हमला है। कुछ गरम ख्याली संगठन पंजाब के युवाओं को भड़का कर पंजाब का माहौल खराब कर रहे हैं और अब पूरे देश में से सबसे शांत राज्य हिमाचल प्रदेश को भी हिंसा की चपेट में लाना चाहते हैं। इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
हनी महाजन ने कहा कि यह सीधे-सीधे हिमाचल की जनता को डरा कर वहां का माहौल खराब करने का प्रयास है, जिसे शिवसेना बाला साहब ठाकरे कभी सहन नहीं करेगी। पूरे देश में से केवल एक हिमाचल ही बचा है जो हिंदू राज्य है और पूरे देश विदेश के हिंदुओं की हिमाचल प्रदेश राज्य में बहुत आस्था है क्योंकि यह राज्य देव भूमि के नाम पर जाना जाता है। बाला साहब ठाकरे देश विरोधी ताकतो के खिलाफ है और राष्ट्रहित के लिए हरदम लड़ने और मरने के लिए तैयार है इसलिए राष्ट्र हित के लिए हम हिमाचल की सरकार और हिमाचल की जनता के साथ बिल्कुल खड़े हैं और हिमाचल सरकार से प्रार्थना करते हैं कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बात करके ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराए।