गुरदासपुर : हिमाचल के मुख्यमंत्री को खालिस्तानी संगठन की ओर से धमकी देना खतरे की घंटी : रोहित महाजन

0
289
having a meeting
having a meeting

गगन बावा, गुरदासपुर :
शिव सेना पंजाब की एक बैठक , में जिला ऊपप्रधान डाक्टर राजू की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पंजाब  प्रधान रोहित महाजन विशेष रूप से शामिल हुए। महाजन ने बताया कि एक खालिस्तानी संगठन ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को पंद्रह अगस्त पर हिमाचल में तिरंगा झंडा न लहराने की धमकी दी है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। देश के स्वतंत्रता दिवस पर किसी राज्य के मुख्यमंत्री को इस तरह की धमकी देना देशद्रोह से कम नहीं है। शिवसेना पंजाब इस बात का कड़ा विरोध करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द इस संगठन को बैन किया जाए और इनके सदस्यों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द होनी चाहिए ताकि आगे से कोई भी इस तरह का कार्य करने की हिम्मत ना कर सके। महाजन ने कहा कि ये लोग आम लोगों को छोड़कर अब मुख्यमंत्रियों तक को भी धमकियां देने पर उतारू हो चुके हैं ।ऐसा होने से इन लोगों के हौसले बुलंद हो गए हैं, अगर इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हालात बिगड़ सकते हैं। इस अवसर पर राकेश खोसला, गोल्डी मेहरा, सागर, आकाश, नरेंद्र, अमन आदि उपस्थित थे।