Threatening Call To Former Sarpanch : छाजपुर कलां गांव पानीपत के पूर्व सरपंच को धमकी भरा फोन आने से पूरा परिवार दहशत में

0
194
Threatening Call To Former Sarpanch
राजेश गोस्वामी, पूर्व सरपंच छाजपुर कलां
  • पुलिस से की जान-माल सुरक्षा की मांग
  • पीड़ित पूर्व सरपंच को फोन पर कहा-करनाल जेल से कप्तान बोल रहा हूं, 5 लाख चाहिए 
Aaj Samaj (आज समाज),Threatening Call To Former Sarpanch,पानीपत : छाजपुर कलां गांव के पूर्व सरपंच राजेश गोस्वामी से 5 लाख रूपए मांगने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं सरपंच के पूरे परिवार ने दहशत के मारे घर से बाहर निकलना कम कर दिया है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पूर्व सरपंच राजेश गोस्वामी ने बताया कि उसके पास अनजान नम्बर से फोन आया और अपने आप को करनाल जेल से कप्तान बताते हुए उससे पांच लाख रूपए की मांग की। इतना ही नही उसने धमकी दी है कि पैसे आराम से देगा या फिर जलसा दिखाना पडेगा। गोस्वामी ने बताया कि फोन कर्ता ने उसके बारे में कुछ जानकारी भी दी और कहा कि वो दोबारा फोन नही करेगा। पीड़ित पूर्व सरपंच ने प्रशासन से अपने व अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। एक तरफ प्रशासन जहां शांतिपूर्ण चुनाव कराने को हर संभव प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी और आम जन को धमकी भरे फोन आ रहे है। जिससे क्षेत्र के पूर्व व वर्तमान सरपंच में भी दहशत बनी हुई है। पूर्व सरपंच राजेश गोस्वामी ने बताया कि उसने इसकी लिखित शिकायत सनौली खुर्द थाना पुलिस को भी दे दी है।
 
पूर्व सरपंच व फोन कर्ता की कुछ बातों के कुछ अंश 
फोन कर्ता-सरपंच जी कैसे हो।
पूर्व सरपंच-बढ़िया है जी।
फोन कर्ता-करनाल जेल से बोल रहा हूॅ कप्तान,
पूर्व सरपंच-करनाल जेल से,
फोन कर्ता– हां,
पूर्व सरपंच– बोलिए,
फोन कर्ता-5 लाख चाहिए।
पूर्व सरपंच-5 लाख चाहिए
फोन कर्ता-हां,सरपंच रह चुका है पहले।
पूर्व सरपंच-नहीं वो तो सरपंच नहीं रहा है।
फोन कर्ता-कोई नहीं सारी इंक्वायरी है उनके पास खल की दुकान है तेरी
पूर्व सरपंच-हां।
फोन कर्ता-दुकान पर ही बैठता है। बता फिर जलसा दिखाऊंगा तनै या प्यार से दे देगा।
पूर्व सरपंच-हां।
फोनकर्ता-जल्दी हां या ना बता अगली बार फोन नहीं करना है मनै, प्रशासन घूम रहा है मुझे फोन रखना है।
 
वर्जन 
इस विषय में सनौली खुर्द थाना प्रभारी का कहना है कि जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।