सीएम को कैथल के मिपा ने अमेरिका से दी मारने की धमकी Threatened To Kill CM

0
497
Threatened To Kill CM
Threatened To Kill CM

Threatened To Kill CM

आज समाज डिजिटल, कैथल:
Threatened To Kill CM : अमेरिका में बैठे कैथल के गैंगस्टर मिपा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जान से मारने की धमकी दी है। गैंगस्टर मिपा ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर धमकी दी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने इसे आधार बनाकर गैंगस्टर मिपा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस गैंगस्टर मिपा पर देशद्रोह की धारा समेत अन्य कई धाराएं भी लगाई हैं।

Also Read : सरकारों ने सच छुपाया, द कश्मीर फाइल ने खोला राज : निश्चल चौधरी The Kashmir File Revealed The Secret

गैंगस्टर मिपा ने इस वीडियो में दी मारने की धमकी

गैंगस्टर मिपा ने वीडियो में हरियाणा पुलिस को अपशब्द भी कहे हैं। इसके साथ ही चैलेंज भी किया। मिपा वीडियो में कह रहा है कि अगर हमारे गैंग के किसी भी बदमाश को कोई दिक्कत आई तो वो सीएम और पुलिस को नहीं छोड़ेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी मिपा बांगरू ने नवंबर 2020 में एससी समाज की औरतों के खिलाफ लाइव आकर अपशब्द बोले थे। जिसके बाद खूब प्रदर्शन हुआ था और एफआईआर दर्ज की गई थी।

कौन है गैंगस्टर मिपा

गैंगस्टर मिपा कां असली नाम संदीप बांगरू है। उसे सोशल मीडिया पर मिपा नारायण या मिपा बांगरू के नाम से जानते हैं। मिपा कैथल के एक छोटे से गांव नर्ड का रहने वाला है। उसके पिता एक सामान्य किसान है और उसकी माता सामान्य ग्रहणी है। संदीप का कोई भाई-बहन नहीं है। वो अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है।

Threatened To Kill CM