आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
लॉरेंस बिश्नाई और गोल्डी बराड़ के नाम से धमकियों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। लुधियाना के हलका वेस्ट के आप विधायक गुरप्रीत गोगी को गोल्डी बराड़ के कथित गुर्गे की ओर से एक कॉल आई है। इसमें उनकी जान के एवज में 25 लाख रुपये मांगे हैं।
दिन-ब-दिन बढ़ रहे धमकियों के कॉल
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब के लोगों को ऐसे गैंगस्टरों के नाम से फिरौती की धमकियां लगातार आ रही हैं। विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से फिरौती के लिए गैंगस्टर के गुर्गे बताने वाले शख्स की कॉल्स आ रहीं हैं। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है जिसकी जांच जारी है। विधायक का कहना है कि उन्हें वॉट्सएप पर विदेशी नंबर से कॉल आई और शख्स ने कहा कि वह गोल्डी बराड़ का करीबी बोल रहा है। आगे इस शख्स ने कहा कि जैसे सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मार कर हत्या की गई थी वैसे ही तुम्हें भी मार देंगे। उसने जान बख्श देने के लिए चुपचाप 25 लाख रुपए पहुंचाने की बात कही। विधायक का कहना है कि उन्हें लगातार ऐसे ही नंबर से फोन आ रहे हैं।
खन्ना के व्यापारी को भी आई थी कॉल
गौरतलब है कि बीते रविवार को खन्ना के एक मशहूर व्यवसायी को भी इसी तरह के कॉल आये थे और उनसे दो दिन के भीतर 5 लाख रुपए देने की मांग की गई। खन्ना के मशहूर वैद्य ने बताया कि उन्हें भी कॉल कर शख्स ने गोल्डी बराड़ के नाम से डराया और कहा कि दो दिन में 5 लाख रुपए नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा। उन्हें कई बार कॉल किए गए और डराने के लिए हथियारों के वीडियो भी भेजे गए।
महंगी गाड़ी को लेकर आये थे चर्चा में
खुद को आम लोगों की पार्टी कहने वाली अअढ के विधायक की करोड़ों रुपयों की पॉर्श गाड़ी बीते दिनों खूब चर्चा में रही थी। बेहद लक्जरी सेगमेंट की इस गाड़ी को लेकर विपक्षी पार्टियों ने जमकर मान सरकार पर निशाना साधा था। हालांकि बाद में गोगी ने स्पष्ट किया था कि यह गाड़ी उनके बेटे की है जिसे वह एक दिन के लिए अपने दफ्तर ले गए थे।
ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
Connect With Us: Twitter